Showing posts with label सरकारी योजना. Show all posts
Showing posts with label सरकारी योजना. Show all posts

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana Online Registration 2022

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana Online Registration 2022

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana Online Registration 2022, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्टेटस, Sambal 2.0 Yojana Sambal Yojana Apply 2022:

Mukhyamantri Jan Kalyan-Sambal-Yojana-Online-Registration-2022

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना | Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2022


मुख्यमंत्री आवासीय-भू-अधिकार-योजना-2022-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन










Mukhyamantri Awasiya Bhu-adhikar Yojana 2022:

मध्यप्रदेश सरकार मप्र मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंग चौहान जी ने मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना" का प्रारम्भ किया है, जिसमे मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवार को 'आबादी क्षेत्र' में आवासीय भू-खण्‍ड प्राप्त बैंक से आवास ऋण में प्राप्‍त करने में सहायता हो सकती है। अत: राज्‍य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में 'आबादी क्षेत्र' की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्‍ड उपलब्‍ध कराने के लिये "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना" प्रारम्भ की जा रही है।

प्रत्‍येक परिवार को न्‍यूनतम मूलभूत आवश्‍यकताओं के साथ प्रतिष्‍ठापूर्ण जीवन यापन करने का अधिकार है। केन्‍द्र अथवा राज्‍य की आवासीय याजनाओं का हितग्रहियों को आवास भू-खण्‍ड प्राप्‍त होने पर ही वा‍स्‍तविक रूप से लाभ प्राप्‍त हो सकता है। आवासीय भू-खण्‍ड प्राप्‍त होने पर शासकीय याजनाओं एवं बैंक से आवास ऋण में प्राप्‍त करने में सहायता हो सकती है। अत: राज्‍य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्‍येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में 'आबादी क्षेत्र' की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्‍ड उपलब्‍ध कराने के लिये "मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना" प्रारम्भ की जा रही है।

पात्रता

1.     आवेदक परिवार के पास स्‍वतंत्र रूप से रहने के लिये आवास नही है।

2.     आवेदक परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि है।

3.     आवेदक परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) दुकान से राशन प्राप्‍त करने के लिये पात्रता पर्ची धारित करता है।

4.     आवेदक परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकर दाता नही है।

5.     आवेदक परिवार को कोई भी सदस्‍य शासकीय सेवा में नही है।

6.     आवेदक का नाम उस ग्राम में जहां वह आवासीय भू-खण्‍ड चाहता है दिनांक 01 जनवरी, 2021 तक की मतदाता सूची में नाम दर्ज है।


प्रक्रिया

(1) आवेदक द्वारा आवसीय भू-खण्‍ड प्राप्‍त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन SAARA पोर्टल के माध्‍यम से प्रस्‍तुत करना होगा।

(2) उक्‍त प्रस्‍तुत आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी को परीक्षण/प्रतिवेदन हेतु प्रेषित किया जायेगा।

(3) ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी द्वारा आवेदन की जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।

(4) प्राप्‍त प्रतिवेदन अनुसार प्रारंभिक/परीक्षण कर पात्र/अपात्र आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी।

(5)पात्र,अपात्र परिवारों की ग्राम पंचायतवार सूची संबंधित ग्राम के निवासियों से आपत्‍तीयां या सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु प्रकाशित की जायेगी। सूचना चौपाल, गुडी, चावडी आदि सार्वजनिक स्‍थलों तथा ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्‍पा की जायेगी।

(6)तहसीलदार सूचना में विनिर्दिष्‍ट तारीख और स्‍थान पर आपत्तियों और सुझाव का परीक्षण करेगा और पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची तैयार करेगा।

(7)तहसीलदार पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची ग्राम सभा के अनुमोदन हेतु प्रेषित करेगा जो ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन कर तहसीलदार को विचारार्थ प्रेषित की जाएगी। जिस पर तहसीलदार आवंटन हेतु आदेश पारित करेगा।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री भू–अधिकार योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए आप मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारिक पोर्टल - स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन (SAARA) राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।


मुख्यमंत्री आवासीय-भू-अधिकार-योजना-2022-ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन


अधिकारिक पोर्टल - https://saara.mp.gov.in/saaraweb/instructions.html

आवेदन लिंक - https://saara.mp.gov.in/saaraweb/bhuadhikar/ruralplot.html

Short Link

# Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2022

मध्यप्रदेश कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना भर्ती 2021


एमपी कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना: कृषक मित्र के चयन की प्रक्रिया शुरू, 15 अगस्त से पहले करें आवेदन

जानें क्या है, कृषक मित्र बनने के लिए चयन प्रक्रिया

किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में कृषक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत गांव में कृषक मित्र की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण स्तर पर कृषक तथा प्रसार तंत्र के बीच जीवंत संबंध स्थापित करने की दृष्टि से दो आबाद ग्रामों पर एक कृषक मित्र का स्वप्रेरणा से कार्य करने के लिए नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसे परियोजना संचालक आत्मा द्वारा संपादित किया जाएगा। इसके लिए राज्य के किसान और ग्रामीण, कृषि विस्तार अधिकारी अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से 15 अगस्त 2021 के पूर्व आवेदन कर सकते हैं।
 
कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना के लिए आवश्यक नियम और शर्तें

कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना के तहत मध्यप्रदेश में कृषक मित्रों का चयन किया जा रहा है। इसके तहत दो गांवों पर एक कृषक मित्र लगाया जाएगा जिसे सरकार की ओर से निर्धारित मानदेय और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कृषक मित्र के लिए कुछ नियम और शर्तें भी है जो इस प्रकार से हैं-

•    कृषक मित्र के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी शासकीय, अद्र्धशासकीय, अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद की सेवाएं नही प्राप्त कर रहा हो।
    कृषक मित्र के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति संबंधित दोनों ग्रामों में से किसी एक का निवासी हो।
    स्वयं की कृषि भूमि हो। हाईस्कूल पास हो एवं आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष हो।
    कृषक मित्र पर किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध ना हो।
    30 प्रतिशत महिला कृषकों को यथासंभव प्राथमिकता दी जाएगी।
    ग्राम सभा से अनुमोदन की कार्यवाही 15 अगस्त 2021 को की जाएगी।

क्या है मध्यप्रदेश सरकार का कृषक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम ( Krishak Mitra Training Scheme MP )

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन और भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले से चल रही कृषक बंधु योजना की जगह कृषक मित्र योजना लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्रदेश में 26 हजार कृषक मित्र तैनात किए जाने की योजना है। इन्हें प्रशिक्षण देकर कृषि विभाग और किसान के बीच की कड़ी बनाया जाएगा। इनके माध्यम से सरकार अपनी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाएगी। इस संबंध में कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रमुख सचिव अजीत केसरी को फिर से कृषक मित्र बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत राज्य के गांवों में कृषक मित्रों की चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

कृषक मित्र के लिए कैसे करें आवेदन

कृषक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश में हो रही भर्ती के लिए आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर द्वारा संबंधित विकासखंड से प्राप्त किए जा सकते हैं। चयन संबंधी जानकारी के लिए विकासखंड स्तर पर पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करें। 

योजना का लाभ लेने के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अभी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इस योजना के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी। आवेदन करने के लिए जिन दस्तावेज की जरूरत होगी उनमें नाम पिता / पीटीआई का नाम किस तरह के व्यवसाय से जुड़े हैं। जन्म तिथि आधार / वोटर आई.डी बैंक खाता- आई.एफ.एस.सी. कोड, ब्रांच तथा बैंक का नाम, मोबाइल नंबर आदि देना होगा।

10th 12th भर्ती 2021 देखने के लिये यन्हा क्लिक करें। 


बैंक जोब्स देखने के लिये यन्हा क्लिक  करें। 


ई-कृषि यंत्र अनुदान वर्ष 2021-22 हेतु आवेदन

ई-कृषि यंत्र अनुदान वर्ष 2021-22 हेतु  आवेदन

कृषको को सूचित किया जाता है कि,
कृषक दिनांक 16 जून 2021 दोपहर 12 बजे से 24 जून 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे, यह आवेदन मोबाईल से भी किया जा सकेगा 

आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र :- 
1. सीड ड्रिल ( 9 टाइन एवं अधिक )  
2. सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल   
3. रोटावेटर 
4. रेज्ड बेड प्लांटर /रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट

प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 25 जून 2021 को सम्पादित की जायेगी

लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी 

पोर्टल लिंक - 

https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx


पोर्टल सम्बंधित जानकारी के लिए वैकल्पिक संपर्क नंबर - 8109929355

आसान तरीके से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायेँ

आसान तरीके से क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायेँ

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं क्रेडिट कार्ड लेने से पहले दी गयी जानकारी पढ़ने के बाद ही आवेदन करें |
बैंक की तरफ से कुछ राशि जो के बिना गारंटी के क्रेडिट कार्ड के रूप में दी जाती है, जिसे हम क्रेडिट कार्ड कहते हैं | यह डेबिट/एटीएम कार्ड के तरह होता है |


क्रेडिट कार्ड कैसे लें 

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्न जानकारी दी गयी है, कृपया ध्यान से पढ़ें 
1. आपके पास एक खाता होना चाहिए जिसे आप अपने मोबाइल से मेंटेन कर सकें मतलब नेटबैंकिंग/मोबाईल बैंकिंग होना अनिवार्य है 
2. आपके खाते में ट्रांजेक्सन होने चाहिए, 
नोट- सैलरी पर्सन व्यक्ति  को क्रेडिट कार्ड लेने के लिए डायरेक्ट बैंक से जाकर संपर्क करें|

क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई  कैसे करें 

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आप अपने मोबाईल से अप्लाई कर सकते हैं, जी हाँ दोस्तों अगर आप कोई भी बैंक का अकाउनट इस्तमाल करते हैं तो उसी बैंक के मोबाईल App को डाउनलोड करके आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं, या फिर CSC के माध्यम से आप अप्लाई कर सकते हैं 

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकक्सान

क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल शोपिंग,पेट्रोल पम्प,मोबाईल रिचार्ज,वालेट रिचार्ज,बिजली बिल,आनलाइन शोपिंग पर कर सकते हैं | 

एटीएम मशीन में क्रेडिट कार्ड यूज न करें 

एटीएम मशीन में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर बहुत अधिक चार्ज देना पड सकता है लगभग 6-8 % यह चार्ज कम-ज्यादा भी हो सकता है सभी बैंक का अलग-अलग चार्ज होता है 

क्रेडिट कार्ड का पैसा ऐसे ट्रान्सफर करें 

इमरजेन्सी हालत में अगर आपको पैसों की आवश्यक्ता पड़ने पर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल आप नो ब्रोकर के माध्यम से कर सकते हैं यह बहुत अच्छा App है जो तुरंत खाता में पैसा ट्रांसफर करता है 

नोट - क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर पेड़ करें, बिल डेट के दो-चार दिन पहले बिल पे करें | कोशिश करें की जिस बैंक से आप क्रेडिट कार्ड लिए हैं उसी बैंक के अप्लिकेशन से बिल पे करें

मध्य प्रदेश E कृषि अनुदान सिंचाई उपकरण अक्टूबर 2020

 मध्य प्रदेश e कृषि अनुदान सिंचाई उपकरण अनुदान अक्टूबर 2020


मध्य प्रदेश किसानो के लिए सुनहर मौका हर बार की तरह इस बार भी E कृषि अनुदान पोर्टल पर सिंचाई उपकरण के लिए आवेदन किये जा रहे हैं। किसान भाइयो से निवेदन है की वो जल्द से जल्द इ कृषि अनुदान पोर्टल पर पंजीयन करैं। 

पंजीयन करने हेतु दस्तावेज :- 

1.आधार कार्ड

2.खसरा की नक़ल & बी 1,

3. पासपोर्ट फोटो, 

4.मोबाईल नम्बर

आवेदन करने के लिए इस वेबसाईट पर जायें :- https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx


अब किसान सम्मान निधि योजना का न्यू रजिस्ट्रेसन सारा पोर्टल के माध्यम से होगा

 

अब किसान सम्मान निधि योजना का  न्यू रजिस्ट्रेसन होगा सारा पोर्टल के माध्यम से 



केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र खाताधारक को साल में 6 हजार रुपये की राशी दी जाती है जो की तीन बराबर किस्तों में 2-2 हजार रुपये के मान से प्रदान की जा रही है। योजना में किसानो की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सिटिजन इंटरफेस तैयार किया गया है जिसकी लिंक नीचे उपलब्ध है इसके माध्यम से आप किसान सम्मान निधि योजना के फ़ार्म आप भर सकते हैं सारा पोर्टल के माध्यम  से न्यू फ़ार्म  भर सकते हैं। पोर्टल मैं रजिस्ट्रेसन करने के लिए तीन-चार डाकुमेंट्स की आवश्यकता है ।पोर्टल में रजिस्ट्रेसन करने के लिए मोबाईल नंबर अनिवार्य कर दी गया है । ‍

1. आधार कार्ड, 2. मोबाईल नंबर, 3. बी 1 & खसरा की नक़ल , 4. बैंक पासबुक 

अटल पेंशन योजना (APY) योग्यता & पात्रता की समस्त जानकारी

 अटल पेंशन योजना (APY) योग्यता & पात्रता की समस्त जानकारी 


असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और मजदूरों को जीवनभर की पेंशन प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की गई है। यदि आप इस योजना में शामिल होते हैं, तो केंद्र सरकार आपको और आपके पति या पत्नी को 60 वर्ष की उम्र के बाद  न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है।

पेंशन 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 या 5,000 रूपए प्रति माह मिलेगी

1. अटल पेंशन योजना  भारत के किसी भी बैंक & पोस्ट आफ़िस में खुलवाया जा सकता है 

2. जिस भी बैंकअकाउंट  को  अटल पेंशन योजना से लिंक करेंगे उस अकाउंट पर आधार लिंक होना अनिवार्य है

3. अटल पेंशन योजना न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष है 

4. अटल पेंशन योजना के लिए आप इंटरनेट इ केफे & CSC पर अप्लाई कर सकते है 

5. आप भारत के नागरिक होना चाहिए 

6. आप केवल 1 अटल पेंशन योजना का अकाउंट खोल सकते है

ध्यान दें की इस पेंशन पर सरकार ने गारंटी दी है! तो इतनी पेंशन तो आपको मिलेगी ही| परन्तु आपके योगदान पर आपको बेहतर रिटर्न मिलते हैं, तो आपको ज्यादा पेंशन भी मिल सकती है 


 अटल पेंशन योजना के फायदों को संक्षेप में इस प्रकार देखें 


1.निवेशक को 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलना होगा 

2.निवेशक के म्रत्यु के बाद पति-पत्नी & नोमनी  को पेंशन जारी रहता है 

3.पति पत्नी के निधन के बाद 60 वर्ष की आयु में जो भी राशी जमा की हाई थी नामांकित (नोमनी) को दे दिया             जायेगा 

नोट - अगर निवेशक की पत्नी (या पति) की मृत्यु निवेशक से पहले ही हो जाती है, तो जमा राशि (जो भी  60 वर्ष की आयु तक जमा हो गयी थी), वह निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को दे दी जायेगी



अटल पेंशन योजना कार्ड (PRAN) कार्ड डाउनलोड केसे करैं 

अगर आपके पास अटल पेंशन योजना (PRAN) कार्ड नहीं है या खो गया है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है नीचे दिए हुवे लिंक पर क्लिक करके आप (PRAN) कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं 

https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do

दिए गए लिंक के माध्यम से आप MONTHALY STATMANT भी चेक कर सकते हैं