अब किसान सम्मान निधि योजना का न्यू रजिस्ट्रेसन होगा सारा पोर्टल के माध्यम से
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र खाताधारक को साल में 6 हजार रुपये की राशी दी जाती है जो की तीन बराबर किस्तों में 2-2 हजार रुपये के मान से प्रदान की जा रही है। योजना में किसानो की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सिटिजन इंटरफेस तैयार किया गया है जिसकी लिंक नीचे उपलब्ध है इसके माध्यम से आप किसान सम्मान निधि योजना के फ़ार्म आप भर सकते हैं सारा पोर्टल के माध्यम से न्यू फ़ार्म भर सकते हैं। पोर्टल मैं रजिस्ट्रेसन करने के लिए तीन-चार डाकुमेंट्स की आवश्यकता है ।पोर्टल में रजिस्ट्रेसन करने के लिए मोबाईल नंबर अनिवार्य कर दी गया है ।
1. आधार कार्ड, 2. मोबाईल नंबर, 3. बी 1 & खसरा की नक़ल , 4. बैंक पासबुक
743302514182
ReplyDelete8103289230
ReplyDelete